उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जाने कब से होंगी परीक्षा
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् द्वारा साल 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
आगामी बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया।
बताया गया कि प्रदेश में पहली बार प्रवेश पत्र के पीछे परीक्षा कार्यक्रम छपा रहेगा। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा। वहीं परीक्षा परिणाम 5 जून से पहले घोषित कर दिया जाएगा।