September 21, 2024

दस जुलाई से ऑनलाइन भरे जांएगे उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा फार्म

रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी परिषद् की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडियट के परीक्षा फार्म इस बार ऑनलाइन भरे जायेंगे। संस्थागत छात्र 31 जुलाई तक और व्यक्तिगत छात्र 14 अगस्त तक फार्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म के साथ छात्रों को विद्यालय में आईसीआर फार्म भरना होगा ताकि बोर्ड ऑनलाइन फार्म के साथ मिलान कर सकेगा।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि आईसीआर फार्म यानी छात्र अपनी डिटेल एक फार्म में भरकर कॉलेज में जमा करेंगे। विद्यालय इस फार्म को बोर्ड कार्यालय भेजेगा। छात्रों द्वारा भेजे गए फार्म का ऑनलाइन आवदेन से मिलान किया जाएगा ताकि कोई त्रुटि न हो। बोर्ड की ओर से विद्यालय को आईसीआर फार्म भेजे जा चुके है। दस जुलाई से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। संस्थागत छात्रों को 31 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा और व्यक्तिगत छात्रों को 14 अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। बिलम्ब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्कः हाईस्कूल संस्थागत में 210 रुपये, व्यक्तिगत छात्रों को 770 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्रों को 410 रुपये और व्यक्तिगत छात्रों को 920 रुपये जमा करने होंगे। बिलंब शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
छात्र उत्तराखण्ड बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com