September 22, 2024

Uttarakhand Board Result 2019 : हाईस्कूल में अनंता तो इंटर में शताक्षी ने मारी बाजी

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित का दिया है। हाईस्कूल में एमबी एमआइसी नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, इंटरमीडिएट में एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 98.0 फीसद अंक लाकर परीक्षा टॉप की है। एमबी एमआइसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व केएन उप्रेती जीआइसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों क्लास में बेटियां टॉपर रही हैं। इस बार बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 76.43 रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में 82.47 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की है।

ट्रक ड्राइवर के बेटे ने बढ़ाया ‘गौरव’

इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाने वाले गौतम खाती ने साबित कर दिया कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। गौतम के एन यू राइंका के छात्र हैं। गौतम ने अपनी दादी के साथ किराए के कमरे रह कर यह कारनाम कर दिखाया। इतना ही नहीं गौरव ने अपने ट्रक ड्राइवर पिता के सपनों को भी पूरा किया।

गुरुवार को सभापति आरके कुंवर की देखरेख में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. नीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 149927 व 12वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बालिकाओं का सफलता प्रतिशत अधिक रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com