उत्तराखण्ड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित।

066232654

Uttarakhand Board Result 2020 – उत्तराखंड बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन आज यानी बुधवार को दसवीं और बारहवीं के नतीजों का ऐलान कर दिया. इंटर की परीक्षा में इस बार 80.26 फीसदी छात्र पास हुए जिसमें 76.68 फीसदी लड़के और 83.63 फीसदी लड़कियां पास हुईं. पहले नंबर पर उधमसिंह नगर निवासी ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी के साथ टॉप किया. दूसरे नंबर पर नैनीताल के युगल जोशी ने 95.40 फीसदी के साथ टॉप किया. वहीं तीसरे नंबर पर 95.00 फीसदी अंकों के साथ राहुल यादव (देहरादून), सार्थक मैथाणी (गढ़वाल), वैभव थपलिया (चमोली), दीपक सती (अल्मोड़ा) और नैनीताल के मुकेश उपाध्याय ने टॉप किया.
हाईस्कूल में इस बार 71.39 फीसदी लड़के और 82.65 फीसदी लड़कियां पास हुईं. हाईस्कूल टॉप करने वालों में टिहरी गढ़वला के गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंकल पाकर टॉप किया. वहीं दूसरे नंबर पर 97.80 फीसदी पाककर उधमसिंहनगर की कु- जिज्ञासा हैं. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर 97.60 अंकों के साथ शिवानी रावत, तनुज जगवांण और लक्षित सिंह बिष्ट हैं.