उत्तराखण्ड बोर्डः इस बार 2,59,340 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यायली शिक्षा परिषद् ने वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या घोषित कर दी है। इस बार 2.59,340 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार 16,398 अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी उत्तराखण्ड बोर्ड के सभापति आरके कुंवर ने दी।
बोर्ड कार्यालय सभागार में बोर्ड सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठकु हुई। इसमें प्रदेश के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में केन्द्र निर्धारण पर मंथन किया गया। बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रिम समेत कुल 1250 परीक्षा केन्द्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इनमें हाईस्कूल के 1,32,104, और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हरिद्वार में सबसे अधिक 48,322 और चम्पावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
टिहरी में सबसे अधिक 145 और चम्पावत में सबसे कम 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 198 संवदेनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
स्वकेन्द्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नवीन परीक्षा केन्द्र है। बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास, बोर्ड सचिव डॉ० नीता तिवारी, अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत, उप सचिव सीपी रतूड़ी आदि सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।