November 23, 2024

उत्तराखंड उपचुनाव: 17 अप्रैल को सल्ट में चुनावी दंगल, तीरथ होंगे प्रत्याशी?

b65dcbcec01852b81df9f0ac96b5af36

देहरादून: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव 17 अप्रैल को होगा और मतगणना 2 मई को होगी।

सल्ट में उपचुनाव के लिए 30 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख होगी और 3 अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। चुनाव आयोग ने देश भर के 2 लोकसभा और 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान किया है।

आपको बता दें, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से सल्ट सीट खाली हुई है। अभी सीएम तीरथ सिंह रावत को भी विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतकर विधानसभा का सदस्य बनना है। तीरथ फिलहाल पौड़ी गढ़वाल से सांसद है।