September 21, 2024

उत्तराखंड उपचुनाव: सल्ट में मतदाताओं को पहनने होंगे दस्ताने, पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ी

देहरादून: अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में मतदाता दस्ताने पहनकर वोट करेंगे। निर्वाचन आयोन ने कोरोना वायरस को देखते हुए ये फैसला लिया है। पोलिंग बूथ में मतदाताओं को ग्लव्स की सुविधा दी जाएगी।

सल्ट उपचुनाव में 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए निर्वाचन आयोग तैयारी कर रहा है।कोविड-19 को रोकने के लिए मतदाताओं को वोटिंग और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले हाथों में दस्ताने पहनने होंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। पोलिंग बूथों पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी होगी।

निर्वाचन आयोग ने वोटिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया है। उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे के स्थान पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। वहीं इस उपचुनाव में बूथों की संख्या 136 से बढ़ाकर 151 की गई है। 

सल्ट में उपचुनाव के लिए 30 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है और 3 अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा, मतगणना 2 मई को होगी।

आपको बता दें, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से सल्ट सीट खाली हुई है। अभी सीएम तीरथ सिंह रावत को भी विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतकर विधानसभा का सदस्य बनना है। तीरथ फिलहाल पौड़ी गढ़वाल से सांसद है।

एक नजर आंकड़ों में 

95,241 है सामान्य मतदाताओं की संख्या

48,682 पुरुष मतदाता हैं

46,559 महिला मतदाता हैं


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com