उत्तराखंडः 9 जून को होगी कैबिनेट बैठक, राज्य में बडे फैसलों की संभावना, सीएम ने दिये संकेत

WhatsApp Image 2021-05-17 at 3.55.27 PM

देहरादून। प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक 9 जून को होगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कोरोना के कारण पर्यटन व परिवहन क्षेत्र को हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए इससे जुड़े व्यक्तियों को राहत देने के साथ ही कई अन्य अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी। सीएम कार्यालय से जुडे सूत्रों की माने तो तीरथ सिंह रावत इस कैबिनेट बैठक में मास्टर स्टोक खेल सकते है। बैठक को लेकर सीएम रावत लगातार अपने प्रमुख सलाहकार से सलाह ले रहे है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जब से प्रदेश के कमान मिली है तब से कोरोना के अधिक मामले आने से तीरथ सिंह रावत राज्य हित में कोई बडा निर्णय नही कर पाये है। इसकी वजह कोरोना संक्रमण में आयी तेजी को बताया जा रहा है। वही सूत्रों की माने तो सीएम रावत आगामी बैठक में प्रदेश के पर्यटन को लेकर भी कोई ठोस निर्णय कर सकते है। इसके साथ ही पिछले कई दिनों से सीएम रावत पर बाजार प्रतिदिन खोलने का भी दबाव बन रहा है। ऐसे में अनलाॅक की ओर सभी सरकार जा सकती है।

उत्तराखंड भाषा संस्थान की साधारण सभा गठित

उत्तराखंड भाषा संस्थान की साधारण सभा और प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। साधारण सभा के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदेन अध्यक्ष हैं। भाषा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में भाषा संस्थान अपनी पूरी शक्ति के साथ काम करेगा। उन्होंने बताया कि भाषा संस्थान की साधारण सभा में विभागीय मंत्री कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। उपाध्यक्ष राज्य सरकार से नामित प्रतिष्ठित व्यक्ति होगा। वित्त, उच्च शिक्षा, भाषा और नियोजन के सचिव अथवा प्रमुख सचिव पदेन सदस्य होंगे। सरकार ने दून विश्वविद्यालय और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों को सदस्य के रूप में नामित किया है। इसके अतिरिक्त भाषाविदों और विभिन्न विषयों के साहित्यकारों समेत 12 सदस्य नामित किए गए हैं।