September 22, 2024

उत्तराखण्डः तालाबंदी के विरोध में मजदूरों के बच्चों ने किया बाल सत्याग्रह

रुद्रपुरः पंतनगर सिडकुल और किच्छा में इंटारार्क कंपनी में तालाबंदी के विरोध में इंटरार्क मजदूर संगठन की अगुवाई में मजदूरों के बच्चों ने बुधवार को बाल सत्याग्रह किया।

इस दौरान महिलाओं तथा बच्चों ने तालाबंधी को गैरकानूनी बताते हुए कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर आयुक्त कार्यालय पहुंच सत्याग्रहियों ने तालाबंदी खुलवाने की मांग की।

पंतनगर और किच्छा में इंटरार्क कंपनी में तालाबंदी खोलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अब भारी विरोध शुरू कर दिया है। इंटरार्क मजदूर संगठन की अगुवाई में नैनीताल पहुंचे कर्मचारियों के बच्चों ने बाल सत्याग्रह किया। इस दौरान कंपनी की तालाबंदी को गैरकानूनी बताते हुए बच्चों, महिलाओं और कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए आयुक्त कार्यालय पहुँचे। जहाँ लोगों ने कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौप कंपनी की तालाबंदी खुलवाने की मांग की। बुधवार को इंटरार्क मजदूर संगठन के बैनर तले पंतनगर और किच्छा से करीब डेढ़ सौ पुरुष, महिलाओं और बच्चों का दल नैनीताल पहुँचा। जहां तल्लीताल डांठ में बाल सत्याग्रह किया गया।

इस दौरान बच्चों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद सभा कर मौजूद लोगों को संबोधित किया। संगठन सचिव सौरभ कुमार ने बताया कि पंतनगर स्थित इंटरार्क कंपनी द्वारा कंपनी में तालाबंदी कर दी गयी। जिसके विरोध में कर्मचारी हाईकोर्ट पहुँचे। जहाँ कोर्ट ने शासन स्तर पर इसको लेकर निर्णय लेने के आदेश किये।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com