September 22, 2024

उत्तराखण्डः सीएम धामी बुधवार को करेंगे अग्निपथ योजना लॉंच, 19 से होगी भर्ती रैली

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लेंगे। 19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, कोटद्वार विधायक ने भी डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है। इसके अलावा भर्ती की मेजबानी कर रहे गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम कोटद्वार में दोपहर पर ढाई बजे से चार बजे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे व आर्मी कर्नल मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीएम ने रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियंता दुगड्डा को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग तथा पार्किंग एरिया पर भी व्यवस्था सुचारू करना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टाफ तथा एंबुलेंस की तैनाती सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि भर्ती प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच गंभीरता पूर्वक करें। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों की तैनाती भर्ती स्थल पर की जानी है, उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं।

इस दौरान उन्होंने भर्ती स्थल पर मंच, साउंड सिस्टम, विद्युत, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करें। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रशिक्षणार्थियों को वैक्शीनेशन प्रमाण पत्र भर्ती स्थल पर लाना आवश्यक है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com