बड़ी खबर: सीएम रावत कोरोना को हराकर पहुंचे उत्तराखंड, जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना को हराकर देकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली से देहरादून आ गए हैं। मुख्यमंत्री बुधवार श्याम को अपनी परिवार के साथ दून पहुंचे जहां उन्होंने सभी डाक्टर्स और पैरामैडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की बेहतर देखभाल और भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार की आशीर्वाद से मैं सपरिवार स्वस्थ होकर लौट आया हूं। और नई ऊर्जा के साथ जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच में उपस्थित हूं। उन्होंने शुभचिंतकों का भी आभार प्रकट किया है।
आपको बता दें 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री बुखार के चलते देहरादून स्थित दून अस्पताल आए थे जहां फेफड़ों में हल्के संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली एम्स जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। जिसके बाद सीएम की सभी जांचे एम्स के डॉक्टरों ने की और सभी रिपोर्ट सामान्य आई थी।
दून पहुंचकर सीएम ने प्रदेश वासियो को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना से बिल्कुल ना खबरायें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करे। मास्क पहनना ना भूलें, उचित शारीरिक दूरी बनाकर कर रखें। हाथों को नियमित अंतराल पर धुले और सैनेटाइज करें। यदि कोरोना के कोई लक्षण महसूस होता है तो तुरंत डाक्टर की सलाह लें।
उत्तराखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के टीके को सरकार ने मंजूरी दे दी है। शनिवार से ही टीके का ड्राई रन शुरु हो गया है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके कोविशिल्ड को भारत के औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड सरकार भी ऐलान कर चुकी है की प्रदेश के लगभग 24 लाख लोगों को कोरोना के टीके लगवाएगी।