अभी-अभी: सीएम रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की सलाह पर हुए होम आइसोलेट
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। उन्हें डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। उन्होनें ट्वीटर पर कोरोना पॉजिटिव की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री को कोरोना के कोई भी लक्षण नही है साथ ही किसी भी तरह की परेशानी भी नही है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराने और होम आइसोलेशन में रहने की अपील की।
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के 620 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 84,689 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 1,384 मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6,062 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आपको बता दें प्रदेश सरकार 2021 में लगभग 24 लाख लोगों को कोरोना के टीके भी लगवाएगी। जिसमें फ्रंटलाइन वॉरियर्स, (जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, आदि) बुजुर्ग नागिरक शामिल हैं। फिलहाल सरकार जनता से मॉस्क पहनने, शारीरिक दूरी रखने और हाथ बार-बार धोने की अपील कर रही है।