September 22, 2024

उत्तराखण्डः कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू, पार्टी को मजबूत करने को बनेगी रणनीति

देहरादून। उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर के चिंतन शिविर के बाद अब कांग्रेस देशभर में प्रदेश स्तर पर नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आयोजन कर रही है। इस क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस का नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर देहरादून शुरू हो गया है। उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर 2 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक संजीव आर्य भी क्रियान्वयन शिविर में शामिल हुए हैं।

देहरादून पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर में भाग लिया। बुधवार को शिविर का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया।

नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का मकसद प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना है। पीछे कुछ समय से प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। ऐसे में इस शिविर के जरिए कांग्रेस को बूथ स्तर पर दोबारा से मजबूत किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com