September 22, 2024

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में कोरोना संक्रमण की दस्तक, बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

देहरादून। उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध संस्थानों (ओएनजीसी, आईआईटी रुड़की, दून स्कूल और एफआरआई) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 की दस्तक से दहशत का माहौल है। इन संस्थानों से जुड़े लोगों की जांच और टीकाकरण में तेजी लाई तो गई, लेकिन यहा बडी संख्या में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में आयी तेजी परेशानी की कारण बन गयी है। जिसके बाद इनके आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  

बता दें कि प्रदेश में अब तक 105500 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97000 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 1744 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 5046 पहुंच गई है। जिससे प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में यह संख्या और अधिक हो सकती है। जानकारों की माने तो अगर सरकार ने जल्द कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया तो स्थिति ओर भी बयावह हो सती है।

धर, कोविड अस्पताल रहे राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में ही गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। हालत यह है कि खुद की कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट लेने पहुंचने वाले लोग भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, दून अस्पताल की सेंट्रल लैब में रिपोर्ट लेने के लिए कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि लोगों से लगातार अपील की जा रही है और जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कई लोग हैं कि नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com