उत्तराखंड आपदा: जिंदगियों की तलाश में चार जगहों पर चलेगा सर्च अभियान
चमोली/देहरादून: चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने रैणी में चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों व लापता लोगों के परिजनों से बातचीत कर, बताए गए स्थलों पर संबंधित अधिकारी को 4 अलग-अलग साइट पर सर्च अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नदी किनारे पड़े मलबे में भी एप्रोच बनाकर सर्च करे। साथ ही उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन इस विकट घड़ी में आपके साथ है। कहा कि सरकार आप सभी की भावनाओं के दृष्टिगत हर संभव मदद करने में जुटी है।
निरीक्षण के बाद जिला मजिस्ट्रेट प्रभावित क्षेत्र के गांवों में पहुंचे जहां उन्होंने मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनके दर्द को साझा करते हुए, हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।