September 22, 2024

उत्तराखंड आपदा: 32 लोगों के शव सर्च टीम को मिले, 126 लोगों को किया हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू

चमोली/देहरादून: जनपद के रैणी तपोवन क्षेत्र में रविवार को आई प्राकृतिक आपदा में लापता व्यक्तियों का राहत, बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है। आपदा में 9 अन्य लापता लोगों के शव नदी किनारे अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए।

आपदा कन्टोल रूम के अनुसार रैणी और तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी में 206 लोग लापता हुए हैं जिनमें से अभी तक 32 लोगो के शव सर्च टीम ने खोजकर बरामद कर लिए है। इसके अलावा 9 मानव अंग भी मिले है। मंगलवार को रैणी क्षेत्र से 4, नंदप्रयाग के डिडोली व सैकोट के टैटूणा के पास एक-एक शव बरामद हुए।

रैणी, तपोवन, जोशीमठ रतूड़ा, गोचर, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर डेम जलभराव क्षेत्र, सहित अलकनन्दा नदी तटों पर अनेक स्थानों में सर्चिंग दस्ते शवों की तलाश कर रहे है। जोशीमठ से रुद्रप्रयाग एवं रुद्रप्रयाग से श्रीनगर क्षेत्र में डीप डाइविंग टीम सर्चिंग कर रही है। श्रीनगर क्षेत्र में राफ्ट व मोटरबोट की सहायता से सर्चिंग की जा रही है।

टनल में रास्ता बनाया जा रहा है। जहां पर रात दिन रेस्कयू कर सुरंग से मलवा हटा कर रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर टनल मे 35 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया घटना पर रेस्क्यू कार्यों की स्वयं मानिटरिंग कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि लापता लोगो के बारे जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने तपोवन घटना स्थल पर पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया है।

आपदा हेल्पलाइन नम्बर —-

टोल फ्री दूरभाष नंबर – 1077

– 01372-251437

Airtel_ 9068187120

Idea_ 7055753124

Vodafone _ 7830839443

वही तपोवन में रेस्कयू कार्यो मे जुटी पूरी टीम एवं तपोवन पहुंचे लापता लोगो के परिजनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर लगाकर जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

चमोली के सीमांत क्षेत्र मे आपदा से जिन गांवों से सडक संपर्क टूट गया है उन गांवो को फिर जोडने के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर वैली ब्रिज और ट्राली लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के लोगो को जल्द राहत मिलेगी। नीति वैली मे क्षतिग्रस्त जिओ टावर को भी सुचारू करने से क्षेत्र मे संचार सेवा भी वहाल कर दी गई है।

आपदा के बाद जिला प्रशासन हैलीकॉप्टर से लगातार प्रभावित गांव क्षेत्रों में राशन किट, मेडिकल एवं रोजमर्रा की सामग्री पहुचाने में जुटा है। राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, दाल, तेल, नमक, मसाले आदि राहत सामग्री बांटी जा रही है। वही क्षेत्र मे इधर उधर फंसे लोगो को हैलीकॉप्टर को उनके गतंव्य तक भेजा जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने नीति वैली के 126 फंसे हुए लोगों को हैलीकॉप्टर से रेस्कयू कर उनके गंतव्य तक पहुचाया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com