September 22, 2024

उत्तराखण्डः चुनाव आयोग ने छीन ली यूकेडी से उसकी ‘कुर्सी’

देहरादून। राज्य स्तरीय दल की मान्यता गवा चुकी यूकेडी से चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी छिन गया है। इस विधान सभा चुनाव में यूकेडी को महज एक फीसदी वोट मिले और एक भी सीट नसीब नहीं हुई।

2012 के विस चुनाव के बाद उत्तराखण्ड क्रांति दल से राज्य स्तरीय दल की मान्यता छिन गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने पूर्व में राज्य स्तरीय दल होने के कारण उसे तीन चुनावों के लिए चुनाव चिन्ह कुर्सी दी।

यूकेडी 2019 का लोक सभा, 2017, 2022 विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन वह आयोग की शर्ते पूरी नहीं कर सकीं। चुनाव आयोग के अनुसार यूकेडी को कुर्सी चुनाव चिन्ह अस्थाई रूप से दिया गया था, जो अब रिजर्व में डाल दिया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com