September 21, 2024

UTTARAKHAND: राज्यपाल के अभिभाषण में पलायन, किसान, रोजगार और पर्यटन पर जोर

देहरादून। उत्तराखण्ड की पांचवी विधान सभा का प्रथम सत्र राज्यपाल लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू हुआ। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पलायन, किसान, पर्यटन और विकासपरक योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार हिम प्रहरी योजना के तहत दीर्धकालिक राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य के भूतपूर्व सैनिकों और युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकटवर्ती जिलों में बसने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर एक सीएम किसान प्रोत्साहन निधि की शुरूआत की जानी प्रस्तावित हैं उन्होंने बताया कि एक अखिल भारतीय बाजार बनाने के लिए उत्तराखण्ड आर्गेनिक ब्रांड बनाया जाएगा।

राज्यपाल का अभिभाषण सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में महंगाई के विरोध में बैनर दिखाए। उत्तराखंड का राज्यपाल बनने के बाद यह उनका पहला अभिभाषण है। राज्‍यपाल ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रही है। संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मातृ शिशु सेवा में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन हज़ार रुपये दिए जा रहे हैं। बुजुर्गों व दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com