उत्तराखण्डः यूपी रोडवेज की बस में लगी आग, सभी सवार सुरक्षित

bus

देहरादून। डोईवाला के नजदीक यूपी रोड की बस में भयंकर आग लगने की खबर है। यह बस देहरादून आईएसबीटी से बरेली की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि रास्ते में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास इस बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बस में 37 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस बस ड्राइवर ने बस के इंजन से धुआं निकलते ही बस को रोक दिया और बस में भयंकर विकराल रूप लेने से पहले ही सभी सवारियों को सुरक्षित उतारा गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस में आग की लपटें देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। जानकारी के मुताबिक बस में सवार 37 यात्रियों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

You may have missed