उत्तराखण्ड को मिला ‘स्थायी’ डीजीपी, आईपीएस दीपम सेठ ने संभाला पद भार
देहरादून। सोमवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखण्ड पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। आईपीएस दीपम सेठ का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी, शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से की। इसके पश्चात उन्होंने बीआईटीएस पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस है। उन्होंने 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री और 2022 में आईआईटी रुड़की से पीएचडी डिग्री हासिल की।
दीपम सेठ ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर उत्कृष्टता के साथ कार्य किया है। वे टिहरी गढ़वाल और ज्योतिबा फुले नगर में पुलिस अधीक्षक रहे। इसके अलावा वे 41वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में सेनानायक रहे।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, कोसोवो में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य किया। वे नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गढ़वाल परिक्षेत्र, क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर, पीएसी, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी निभाई। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी)लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस मुख्यालय, पी एंड एम रहे।
केन्द्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान वे आईटीबीपी में आईजी नार्थ वेस्ट फ्रंटियर लद्ाख, नई दिल्ली में आईजी कार्मिक, स्थापना एवं सर्तकता रहे। हाल ही में वे एसएसबी में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कार्यरत् रहे।