उत्तराखंड:कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जीपीएफ पर इतने प्रतिशत मिलेगा ब्याज
सरकारी कर्मचारियों को सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) की जमा राशि पर आठ प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की जीपीएफ व अन्य निधियों के तहत जमा धनराशि पर ब्याज की दर आठ प्रतिशत रहेगी। यह ब्याज दर 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 तक लागू रहेगी। राज्य कर्मचारियों को यह ब्याज दर उत्तराखंड में लागू अंशदायी पेंशन योजना के प्रावधानों के अनुसार प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि जीपीएफ पर ब्याज दर घटती बढ़ती रहती है