September 22, 2024

उत्तराखण्ड शासन ने जारी की 2021 के लिए अवकाश सूची, 24 दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी

देहरादून: उत्तराखण्ड शासन ने साल 2021 के सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। उत्तराखण्ड शासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल मैनुअल ऑफ गर्वमेण्ट ऑर्डस के पैरा-243 के अन्तर्गत निर्दिष्ट छुट्टियों की सन् 2021 के लिए उत्तराखण्ड राज्य में अवकाश की सूची जारी की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार उत्तराखण्ड सचिवालय/विधानसभा और जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है उन कार्यालयों में अनुलग्नक-2 में घोषित सार्वजनिक अवकाश लागू नहीं होंगे। अपितु इन अवकाशों को निर्बन्धित अवकाशों की सूची में माना जाएगा।

मैनुअल ऑफ गवर्मेन्ट के पैरा-247 के अनुसार जिलाधिकारियों स्थानीय छुट्टियों जिनकी संख्या तीन से अधिक ना हो, घोषित करने का प्राधिकार है। जिलाधिकायों द्वारा घोषित किये जाने वाले स्थानीय अवकाशों में उत्तराखण्ड विधानसभा/सचिवालय तथा जिन कार्यालयों  में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वे खुले रहेंगे।

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश :


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com