उत्तराखंड: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को हुआ कोरोना, इन-इन लोगों से हुई थी मुलाकात
देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यपाल ने रविवार रात को ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो लोग भी गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।“
गौरतलब है राज्यपाल मौर्य एक सप्ताह के अवकाश पर आगरा थीं और शुक्रवार शाम को राजभवन लौटी थीं। शनिवार और रविवार को अवकाश था। चूँकि राजनिवास और राज्यपाल सचिवालय के परिसर काफ़ी दूर और अलग हैं और उनका किसी अधिकारी कर्मचारी से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है इसलिए राज्यपाल सचिवालय सामान्य रूप से कार्य करेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके शीघ्र ठीक होने की कामना की है।
इन-इन लोगों से हुई थी मुलाकात
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत से शनिवार को मिली थी। वहीं, रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी भी उनसे मिले थे।