चलते-फिरते एटीएम से करें धन निकासी, इन क्षेत्रों में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम वैन सेवा
देहरादून। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक अपने उपभोक्ताओ को गुणवत्तापूर्ण को बैकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत् है। इसी सिलसिले में बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोबाइल एटीएम वैन शुरूआत की है। ग्रामीण बैंक मोबाइल एटीएम अब नेहरू ग्राम रायपुर, लखनपुर, नथुआवाला, नथुआवाला, रायपुर चौक, रांझावाला, शमशेरगढ़, बालाबाला, नकरौंदा, शिव कॉलोनी, शक्ति कॉलोनी, आदर्श विहार मालती पुलिया, हरिपुर चौक, भरतपुर चौक आदि जगहों पर उपभोक्ताओ की सेवा में उपलब्ध रहेगी।
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी पी०डी० जोशी ने कहा कि एटीएम वैन में सभी बैंकों के एटीएम कार्ड स्वीकार किये जाएंगे। किसी भी बैंक के खाताधारक इस एटीएम वैन से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
पी०डी० जोशी ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जो उपभोक्ता अपने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य परेशानियों के कारण बैंक तक नहीं पहुंच पाते हैं उनकी सुविधा के लिए ‘बैंक आपके द्वार’ के तहत एटीएम वैन के माध्यम से उन तक धन निकासी की सुविधा पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता समय-समय पर अपने क्षेत्र में एटीएम वैन उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रही थी। इसी के तहत मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से धन निकासी की सुविधा आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। किसी भी बैकं के खाताधारक इस एटीएम से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।