November 24, 2024

उत्तराखंड: कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य महानिदेशक, हुईं होम क्वारंटाइन

1. DG. HEALTHDD

देहरादून: देश-विदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती में कोरोना की पुष्टी हुई है। डॉ. अमिता उप्रेती लगातार स्वास्थ्य विभाग में कोरोना को लेकर जिम्मा संभाले हुए थे। जिसके चलते उन्हें कई बार लोगों से मिलना पड़ता था। उनकी स्थिति समान्य है और वो फिलहाल होम क्वारंटाइन में रह रही हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के पति भी कोरोना संक्रमित हुए थे।

डॉ. अमिता उप्रेती अक्टूबर 2019 से महानिदेश पद पर कार्यरत है। कोरोना विश्वमारी के बाद से ही वो पूरे प्रदेश भर में जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य आधिकारियों के संपर्क में थी। वो लगातार कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन को अपडेट कर रही थी।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमितों का आंकडा 78,509 पहुंच गया है, जिसमें 71,105 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं ऐक्टिव केस अब 5,234 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,295 पहुंच गई है। बाकी प्रदेशों के मुकाबले उत्तराखंड का रिक्वरी रेट (ठीक होने वालों की संख्या) काफी अच्छी है।

144747 cuvmltoqke 1595317790 2
भारत समेत पूरे विश्व के वैज्ञानिकों का कहना है की जल्द ही कोरोना की दवाई आम जनता को भी मिलने लगेगी।

उत्तराखंड सरकार लगातार जनता को जागरुक करने का प्रयास कर रही है। मॉस्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, लगातार हाथ धोने को राम-बाण माना जा रहा है और शासन-प्रशासन कई बार आम जनता को इस बात की सूचना दे रहा है। वहीं प्रधानमंत्री का भी कहना है, “जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नही।“ वैज्ञानिकों का कहना है, भारत समेत पूरे विश्व में जल्द ही कोरोना की दवाई जनता को मिलने लगेगी।