November 24, 2024

उत्तराखंड विधानसभा: राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही कांग्रेस का वॉकआउट, सदन 3 बजे तक स्थगित

रटर

भराड़ीसैंण/देहरादून: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरैसैंण में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सदन में 11 बजे अभिभाषण दिया। इससे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही वॉकआउट कर दिया। राज्पाल ने 40 मिनट के अभिभाषण में प्रदेश के विकास और सरकार की नीतियों पर बात कही। विपक्ष के वॉकआउट के बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित की गई।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कांग्रेस बैठक में पहली ही सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है। कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और सरकार की विफलताओं को पहले भी कई बार उठा चुकी है।

इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा विधानमंडल दल की बैठक ली। सीएम ने सदस्यों को सरकार की नीतियों, योजनाओं, विकास से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने के लिए कहा।