September 21, 2024

उत्तराखण्डः वानिकी विवि में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

देहरादून। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है।
बीएससी वानिकी में 29, कृषि औद्यानिकी में 44-44 सीटें निर्धारित की गई हैं। जबकि एमएससी के 12 विषयों के लिए 84 और पीएचडी के छह विषयों में 16 सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के वानिकी परिसर रानीचौरी, औद्यानिक परिसर भरभार में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं बुधवार से 15 जुलाई तक विवि की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। 14 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रवेश के लिए बीएसएसी वानिकी में 29, कृषि औद्यानिकी में 44-44 सीटें, एमएससी फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप अर्किटेक्चर, प्लांटेशन क्राप्स, स्पाइसेज मेडिनिशनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स, कीट विज्ञान, पादप रोग, खाद्य तकनीकी, बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सिल्वीकल्चर, वृक्ष सुधार, वन उत्पाद एवं उपयोगिता, कृषि वानिकी विषय में 7-7 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

जबकि पीएचडी में कृषि वानिकी, सिल्वीकल्चर, वृक्ष सुधार, वन उत्पाद एवं उपयोगिता औषधीय एव ंसगंध पौध में 3-3 और फल विज्ञान में एक सीट निधारित की गई है।
विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो०वीपी खण्डूड़ी ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑललाइन आवेदन एक जून से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com