September 21, 2024

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिए जाने पर विवाद, पुलिस ने दी ये सफाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को उत्तराखंड पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने पर विवाद हो गया है. मदन कौशिक सोमवार को बागेश्वर पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्हें पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद विवाद हो गया है.

बागेश्वर पहुंचने पर राज्य भाजपा प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं. बता दें कि मदन कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल में सदस्य थे और उन्हें हाल में राज्य बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. इस पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने सफाई भी दी है.

पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भार्ने ने बीजेपी के राज्य अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी हाल में ही छुट्टी से लौटे हैं और उन्हें राज्य में सरकार में हालिया बदलावों की जानकारी नहीं थी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com