एवरेस्ट पर तिरंगा फ़हराने वाली देश की पहली पुलिस फ़ोर्स बनी उत्तराखंड पुलिस

0
trivendra-police-everest-expedition-2

उत्तराखंड पुलिस दल ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली है. उत्तराखंड पुलिस देश के किसी भी राज्य की पहली पुलिस फ़ोर्स बन गई है जिसने एवरेस्ट फतह की है.

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने यहां बताया कि उत्तराखंड पुलिस के इस पांच सदस्यीय दल ने रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर अपने कदम रखते हुए सफलता का परचम फहरा दिया.

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए रतूडी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य की पुलिस द्वारा हासिल की गयी यह पहली कामयाबी है. उन्होंने कहा कि जब यह दल वापस लौटेगा तो उनका शानदार स्वागत करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस दल में मनोज जोशी, बिजेन्द्र कुड़ियाल, सूर्यकान्त उनियाल, प्रवीन चौहान और योगेश रावत शामिल हैं.

uttarakhand police on everest

रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का एक दूसरा दल भी माउंट एवरेस्ट की राह पर है और संभवत: कल सुबह तक राज्य को एक और अच्छी खबर मिलेगी. दूसरे दल में चार सदस्य नवनीत सिंह भुल्लर, संजय उप्रेती, रवि एवं बिजेन्द्र शामिल हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस बल के जवानों द्वारा हासिल इस उपलब्धि पर दल के सभी सदस्यों और उत्तराखंड पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट फतह करने वाला देश के प्रथम पुलिस बल बनना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस के दूसरे दल को भी एवरेस्ट फतह करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *