September 22, 2024

उत्तराखण्ड राजभवन आर्थिक तौर पर कमजोर मेधावी छात्रों की करेगा मदद

देहरादून। उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब उत्तराखंड राजभवन मेधावी छात्र-छात्राएं जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, कला वर्ग और भारतीय प्रबंधन संस्थान के दाखिले में उत्तीर्ण हुए और अपना शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं, उनका खर्चा वहन करेगा।
राज्यपाल के अनुसचिव जीडी नौटियाल द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि जो निर्धन मेधावी छात्रा-छात्राएं दाखिले के बाद अपनी फीस वहन करने में असमर्थ हैं, वो सहायता के लिए अपने आवेदन पत्र, स्वप्रमाणित डॉक्यूमेंट के साथ यथा प्रवेश संबंधी प्रमाण-पत्र, अंक पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर के साथ आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक मेधावी छात्र-छात्राएं अपने आवेदन 6 दिसंबर 2021 तक राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड न्यू कैंट रोड, देहरादून में जमा करा सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com