September 22, 2024

उत्तराखण्डः रोडवेज हर साल खरीदी करेगा 75 नई बसें

देहरादून। रोडवेज की माली हालत सुधरने लगी है। चारधाम यात्रा सीजन में आय बढ़ने के बाद रोडवेज ने भविष्य की योजना भी बना दी है। रोजडवेज हर साल 75 नई बस खरीद करेगा और मैदानी रुटों पर 200 सीएनजी बसों को भी अनुबंध पर संचालित करेगा। महापबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि इस साल रोडवेज की रोजाना औसत आय दो करोड़ रुपये प्राप्त हो रही हैं अभी तक मात्र 93 लाख की हानि हुई है। जबकि पिछले साल इस अवधि में 8 करोड़ 30 लाख की हानि हुई थी।

उन्होंने बताया कि मई में रोजाना की औसल आय दो करोड़ 22 लाख तक पहुंच गई है। रोडवेज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए योजना तैयार की है। जिसमें निगम की पुरानी कार्यशालाओं का आधुनिकीकरण और आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे।
इसके साथ ही सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, यात्री विश्राम गृह बनाए जाने भी प्रस्तावित है। अनुपयोगी भूमि का व्यवसायीकरण कर अतिरिक्त आय अर्जित करने की भी योजना है, जिसे 15 जून तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

सभी बस स्टेशनों पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे निगम को करीब छह करोड़ की आय प्रति वर्ष अर्जित होगी। बसों के माध्यम से लगेज सामान और कोरियर भिजवाने को लेकर भी कार्रवाई चल रही है। इससे भी गिनम को लाभ होगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com