उत्तराखंड:मसूरी को धूम्रपान मुक्त करने की पहल
उत्तराखंड सरकार ने मसूरी को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए जो पहल की है उसके तहत मसूरी प्रशासन ने अब कमर कस ली है। तंबाकू नियंत्रण बोर्ड ने पर्यटन स्थल मसूरी को धूम्रपान मुक्त बनाने के मकसद से जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ देहरादून ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस विभाग के साथ तंबाकू नियंत्रण क़ानून अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार मसूरी में कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही इस टीम ने मसूरी क्षेत्र के सभी पान भण्डार का भी निरीक्षण भी शुरू कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान मसूरी क्षेत्र के तहत माल रोड व कुलड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में सिगरेट-तंबाकू के विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों में 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद बेचना और खरीदना कानूनी अपराध है का बोर्ड न लगाए जाने पर अर्थदण्ड लगाने का आदेश दिया है। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर भी 200 रुपये का जुर्माना वसूलने का काम भी शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी अर्चना उनियाल ने बताया कि मसूरी को धूम्रपान मुक्त बनाए जाने के लिए प्रकोष्ठ नियमित रूप से इस अभियान को जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कि कार्रवाई की जायेगी। अगर दोबारा कमियां पाई गईं तो पांच हजार तक का चालान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में सिगरेट की डिबियों पर वैधानिक चेतावनी सचित्र नहीं है उन्हें गैर कानूनी माना गया है। जिसकी बिक्री प्रतिबंधित है। जो बेचेगा उस पर जुर्माना लगाया जायेगा।