September 22, 2024

उत्तराखण्डः सीएम पुष्कर धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नये सीएम की ताजपोशी को लेकर अटकलें तेज

देहरादून। चुनाव नतीजे आने के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयी सरकार के गठन हेतु शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपने मंत्रिमण्डल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। राज्यपाल उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए नयी सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद पर बने रहने को कहा गया है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद शुक्रवार को धामी मंत्रिमण्डल की बैठक हुयी जिसमें भाजपा को मिली जीत के लिये प्रदेश की जनता और प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया गया। बैठक के बाद धामी अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ राज्यपाल से भेंट करने राजभवन गये जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

धामी के इस्तीफे के साथ ही राज्य में नये मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गयी है। नयी सरकार का गठन 17 मार्च से पहले होना है। इसलिये मुख्यमंत्री का चयन भी एक दो दिन के अंदर और होली से पहले होने की संभावना है। इसके लिये केन्द्रीय नेतृत्व ने धर्मेन्द्र प्रधान और पियूष गोयल को देहरादून भेजा है। समझा जाता है कि पवेक्षक केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नये विधायक दल का नेता घोषित करने से पहले पार्टी के नये विधायकों की राय भी जानेंगे।

मुख्यमंत्री की दौड़ में सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक, धनसिंह रावत, अनिल बलूनी, मदन कौशिक और त्रिवेन्द्र सिंह रावत बताये जा रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com