November 14, 2024

उत्तराखण्डः एसटीएफ ने वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024 11 07 at 1.15.22 PM

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक वन्यजीव तस्कर को विकासनगर से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से कस्तूरी हिरण की 1 कस्तूरी और हिरण के 2 पंजे बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तस्कर एक मीडिएट था, जो दिल्ली के किसी तस्कर को सिर्फ डिलीवरी देने का काम करने वाला था, जबकि कस्तूरी हिरण को मारने वाला कोई दूसरा व्यक्ति था, जिसकी तलाश की जा रही है। तस्कर के खिलाफ थाना विकासनगर देहरादून में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली थी कि विकासनगर देहरादून में वन्य जीव जंतुओं के अंगों और खाल की अवैध तस्करी हो रही है। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर विकासनगर क्षेत्र में शक्ति नहर पुल नंबर 2 से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्ण कुमार बताया। उसके कब्जे से कस्तूरी हिरण की 1 कस्तूरी और 2 पंजे बरामद हुए हैं। कस्तूरी और पंजों को वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गंभीर अपराध है।

एसपी एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम से वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से 1 वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 1 कस्तूरी हिरण (वजन 25.62 ग्राम) और 2 हिरण के पंजों की खाल( जिनकी लंबाई लगभग 22 सेमी और 18 सेमी) बरामद की गई है।