उत्तराखण्डः साल दर साल बीते गये, नहीं हुई राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कारों के लिए गठित समिति की बैठक!

journalism award

राज्य गठन के बाद मात्र एक पत्रकार दयाशंकर टम्टा को साल 2016 प्रदान किया ये पुरस्कार
बेमानी साबित हुआ है स्व० रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति का गठन

देहरादून। उत्तराखण्ड के पत्रकारों को स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने के लिए वर्ष 2022 से प्रयास कर रहे इस समिति के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेज कर चयन समिति की बैठक बुलाने की मांग की है।

स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार चयन समिति के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने पत्रकारों के हित में अपने पूर्व के प्रयासों को जारी रखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भेजे पत्र में कहा है कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए शासन स्तर पर गठित स्व0 रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति की काफी समय से एक भी बैठक आयोजित नहीं हुई है। जिस कारण विगत कई वर्षों से उत्तराखण्ड के पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रदान किये जाने वाले राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान नहीं किये जा सके हैं। उन्होंने कहा है कि राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले, पत्रकारों में से पात्र पत्रकारों का चयन न होने से आवेदक स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

श्री भट्ट ने नवनियुक्त मुख्य सचिव का ध्यानाकर्षण करते हुए पत्र में कहा है कि राज्य बनने के बाद वर्ष 2016 में केवल एक ही बार अल्मोड़ा के पत्रकार दयाशंकर टम्टा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था, तब से आज तक उत्तराखण्ड में यह पुरस्कार किसी पत्रकार को नहीं दिया गया है।

श्री भट्ट ने अपने पत्र में नवनियुक्त मुख्य सचिव को अवगत कराया है कि वे पत्रकारों के हित में 25 मार्च, 2023, 14 जुलाई, 2023 तथा 27 दिसंबर, 2023 को तीन-तीन पत्र मुख्य सचिव को भेज चुके हैं। जबकि दो बार यह मामला मुख्यमंत्री के सामने भी रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई, 2023 और 29 जनवरी, 2024 को को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा भी सूचना अनुभाग के अनु-सचिव को बैठक के बावत पत्र भेजा गया है। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण अब समिति का गठन और उसमें नामित होना अब बेमानी सा लगने लगा है।

श्री भट्ट ने बताया कि वर्ष 2021 में स्व0 राप्रसाद बहुगुणा स्मृति राज्यस्तरीय पुरस्कार हेतु पत्रकारों की तीन श्रेणियों के लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आवेदन/प्रस्ताव मांगे जाने पर वरिष्ठ पत्रकार की श्रेणी में 24, प्रौढ़ पत्रकार के लिए 15 तथा युवा पत्रकार हेतु 10 आवेदन/प्रस्ताव प्राप्त हुये थे। इन पुरस्कारों में वरिष्ठ पत्रकार को 2 लाख 51 हजार, प्रौढ़ पत्रकार को एक लाख 51 हजार और युवा पत्रकार को एक लाख 25 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान करने का प्राविधान है। लेकिन प्राप्त आवेदनों पर कोई निर्णय न होने से वे आवेदन सरकारी फाइलों में धूल फांक रहे हैं।

श्री भट्ट के अनुसार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी, संधू ने जुलाई 2021 में उत्तराखंड के 17वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके पदभार संभालने के बाद उम्मीद जगी थी कि उनकी अध्यक्षता में उत्तराखण्ड में पत्रकारों को तीन श्रेणियों में दिये जाने वाले स्व. राप्रसाद बहुगुणा स्मृति राज्यस्तरीय पुरस्कार की रूकी हुई प्रक्रिया पुनः शुरू होगी। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी वर्ष 2022 और 2023 में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रदान किये जाने वाले राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कारों के लिए समिति की बैठक नहीं हो सकी।