September 22, 2024

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र बोले, बीजेपी के ये 41 साल सेवा और समर्पण के साक्षी

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है और सामान्य कार्यकर्ता का तप और त्याग किसी भी दल को कहां से कहां पहुंचा सकता है। इस मौके पर पूर्व सीएम रावत ने बीजेपी के पहले चुनाव का भी जिक्र किया जिसमें दो सांसद चुनाव जीतकर आये थे।

इस मौके पर पूर्व सीएम रावत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सबसे ज्यादा ताकतवर हुई. बीजेपी एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में खुलकर हिन्दुत्व की राजनीति करने वाली पार्टी के रूप में जानी जाती है। आज के दिन ही 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी.पहले यह भारतीय जनसंघ के रूप में जाना जाता था। भारतीय जनसंघ की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में की थी. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे। उन्होंने ने 1980 में बीजेपी के गठन के बाद पार्टी ने पहला आम चुनाव 1984 में लड़ा. तब बीजेपी को दो सीटों पर कामयाबी मिली थी। रावत ने कहा कि आज पार्टी विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी बन चुकि है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com