November 24, 2024

आयुष्मान योजना के तहत मरिजों को निशुल्क इलाज देने में टॉप पर उत्तराखंड के अस्पताल।

48f36c42 37c8 4651 ac44 f2c993c79615

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना लाभ देशभर के मरीजों को मिल रहा है। वहीं अब आयुष्मान योजना के तहत मरिजों को निशुल्क इलाज देने के मामले में उत्तराखंड के अस्पताल देश भर में टॉप पर हैं। उत्तराखंड में सरकारी, प्राइवेट और दूरस्थ श्रेणी के अस्पतालों की सूची में राज्य के अस्पतालों में देश में सर्वाधिक मरीजों का इलाज किया गया है। जिसमें सबसे पहले जौलीग्रांट में स्थित स्वामी राम हिमालयन अस्पताल में अभी तक आयुष्मान योजना के तहत 50 हजार के करीब मरीजों का निशुल्क इलाज हो चुका है। वहीं ऋषिकेश एम्स में अभी तक 30,419 मरीजों का इलाज हो चुका है। उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि देश के किसी भी अस्पताल में योजना के तहत अभी तक इतने मरीजों का इलाज नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि दुर्गम अस्पतालों में भी पिथौरागढ़ का बीडी पांडे जिला अस्पताल देश भर में पहले स्थान पर है। इसमें अभी तक 2706 मरीजों का सफलतापूवर्क इलाज किया गया है। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को निशुल्क इलाज देने के मामले में उत्तराखंड के अस्पताल सबसे आगे हैं। हाल में ही नेशनल हेल्‍थ एजेंसी की ओर से दिए गए डेटा के अनुसार प्राइवेट, एम्स और दूरस्थ अस्पतालों की श्रेणी में राज्य के अस्पताल इलाज देने में पहले स्थान पर हैं।