September 22, 2024

उत्तरकाशीः अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। रवाई घाटी पत्रकार संघ लगातार अतिरिक्त सूचना अधिकारी सुरेश कुमार की मनमानी कार्यशैली को लेकर मुखर था। रवांई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकार अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार को स्थानातरण की मांग कर रहे थे।

संघ के मुताबिक सुरेश कुमार अपने ऊंचे रसूख के बूते नियमों के खिलाफ लम्बे समय से उत्तरकाशी में जमा हुआ है। संगठन के सुरेश कुमार के खिलाफ कई मर्तबा शासन प्रशासन को शिकायत की लेकिन नतीजा हमेशा की तरह सिफर ही रहा। और सुरेश कुमार का मनमाने रवैया बढ़ता ही गया। थक हार कर पत्रकार संगठन ने सुरेश कुमार के खिलाफ 14 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरने पर जाने की चेतावनी देनी पड़ी।

स्टेट यूनियन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट उत्तराखण्ड ने हस्तक्षेप कर मामले की शिकायत सीएम पुष्कर धामी से की। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश सचिव शक्ति बर्तवाल ने बताया उत्तरकाशी में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर काबिज सुरेश कुमार मजबूत राजनीतिक पैठ के चलते पत्रकारों को धमकी देता रहा है।

संघ के मुताबिक कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उक्त अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का प्रशासन के आधार पर वर्ष 2016-17 में अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया था, लेकिन अपनी राजनीतिक मजबूत पैठ के चलते यह पुनः उत्तरकाशी आ गया है। उसके बावजूद अनिवार्य रूप से निर्वाचन के दौरान गत 2022 के चुनाव में इनका स्थानान्तरण चमोली जिले में हो गया था लेकिन अपनी राजनीति पकड़ के चलते यह पुनः 3 महीने बाद उत्तरकाशी जिले में आ गया है। इससे जाहिर होता है कि इसकी राजनीतिक पैठ कितनी मजबूत है।

जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने डीजी सूचना और जिलाधिकारी उत्तरकाशी को मामले की विभागीय जांच करने के निर्देश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को जिला सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com