उत्तरकाशी से शुरू हुई गंगा ग्राम और स्वजल परियोजना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में केंद्र सरकार की गंगा ग्राम और स्वजल से जुड़ी दो योजनाओं की मंगलवार से लॉन्चिंग हो गयी। गंगा ग्राम के तहत जहां गंगा तट पर बसे गांव में साफ-सफाई के लिए कूड़े के निस्तारण को लेकर काम होगा। ताकि गंगा नदी में किसी तरह की गंदगी ना जाए। वहीं स्वजल योजना के तहत गांव में साफ पेयजल आपूर्ति का काम होगा।
इस योजना की लॉन्चिंग उत्तरकाशी जिले से मंगलवार सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री उमा भारती और उत्तराखंड के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने की।
प्रकाश पंत ने बताया कि गंगा ग्राम परियोजना में दो प्रकार के कंपोनेंट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोजेक्ट हैं। जिसमें सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट और गंगा की स्वच्छता और सेवा के लिए हम कैसे समर्पित हो सकते हैं ये गांवों में जागरुकता लानी है।
स्वजल योजना के बारे में बताते हुए प्रकाश पंत ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे गांवों का चयन किया जाएगा, जिसमें ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों का चयन किया जाएगा जहां 40 लीटर प्रति कैप्टल की दर से उपलब्ध नहीं किया जा सका है।