September 22, 2024

उत्तरकाशीः सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ छात्र संघ समारोह का समापन

उत्तरकाशी। दो दिवसीय चले वार्षिक उत्सव का 26 मई को अनेकों सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के साथ सफलतापूर्वक समापन हो गया। समारोह के अंतिम दिन भाषण, काव्य पाठ, पोस्टर, कव्वाली, शास्त्रीय गायन, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में स्वाती नौटियाल प्रथम, संजय रावत द्वितीय तथा अर्चना नौटियाल तृतीय स्थान पर रहे।

कव्वाली में कला संकाय पहले स्थान पर, वाणिज्य संकाय दूसरे तथा विज्ञान संकाय तीसरे स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन में कला संकाय प्रथम, सलोनी सेमवाल द्वितीय तथा श्रुति नौटियाल तृतीय स्थान पर रहे। काव्य पाठ में गोपाल, हरीश नौटियाल तथा आरती क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में कला संकाय के हरीश नौटियाल एवं जगदीप प्रथम, स्वाती नौटियाल एवं प्रगति जोशी द्वितीय तथा गोपाल एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे। समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान उपस्थित रहे।

अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदीप कैंतुरा सदस्य जिला पंचायत, विशिष्ठ अतिथि प्रो वी पी श्रीवास्तव परीक्षा नियंत्रक, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, राकेश नेगी संस्थापक आर्यन संघठन, शक्ति सिंह बर्तवाल प्रदेश प्रवक्ता, आर्यन छात्र संगठन, छात्रसंघ के सभी चयनित सदस्य अध्यक्ष यशवर्धन कोहली, उपाध्यक्ष सुधांशु भट्ट, कोषाध्यक्ष सविता रावत, विश्वविद्यालय महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट, सचिन कठेत, दीपेन्द्र कोहली आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ दिवाकर बौद्ध ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रसंघ प्रभारी डॉ डी डी पैनयूली, सांस्कृतिक विभाग प्रभारी डॉ रुचि कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो अवंतिका काश्यप, प्रो मधू थपलियाल, डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ विनीता कोहली, डॉ बचन लाल, डॉ एम पी एस परमार, डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ अंजना, डॉ संजीव, डॉ लोकेश, डॉ एम पी एस राणा साहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com