यूटीयूः प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कुलपति ने की शैक्षणिक संस्थाओं के निदेशक के साथ बैठक

0
images (20)

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू.टी.यू.) की आज विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह की अध्यक्षता में सभी संबंध एवं परिसर संस्थाओं के निदेशकों साथ एक बैठक आहूत की गईl

उक्त बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही को अमल में लाये जाने के संबंध में चर्चा हुईl

बैठक के दौरान चर्चा में सत्र 2025- 26 में प्रवेश हेतु पहले प्रोविजनल पंजीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसमें कोई भी योग्यता धारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर पोर्टल पर अपनी चॉइस भर सकते हैंl

विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए पहले प्रोविजनल पंजीकरण हेतु प्रोविजनल पोर्टल प्रारंभ कर दिया है जिस पर सभी छात्र अपने कॉलेज एवं ब्रांच चॉइस भर कर सकते हैंl

प्रोविजनल पंजीकरण प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराने और चॉइस भरने संबंधी पाठ्यक्रम की जानकारी आदि भरने हेतु प्रारंभ किया गया हैl इस प्रोविजनल पंजीकरण के आधार पर प्रवेश अंतिम नहीं होगाl

इसके लिए प्रोविजनल पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने हेतु विश्विद्यालय की होने वाली आगामी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगाl

उक्त ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया ए.आई.सी.टी.ई. एवं फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया जैसी नियामक संस्थाओं के द्वारा जारी होने वाले प्रवेश प्रक्रिया शेड्यूल के उपरांत विश्वविद्यालय द्वारा अपना ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

प्रोविजनल पंजीकरण करने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह ज्यादा से ज्यादा चॉइस लॉक करेंl जिससे सीट आवंटन की संभावना ज्यादा बने। विकल्प भरते समय ध्यान रखें कि विकल्पों को संस्थान और ब्रांच जिसमें वह प्रवेश लेने के इच्छुक है भरेl

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया जिसमें 5 अगस्त 2025 से आगामी सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है जिस हेतु सभी संस्थाओं से इस संबंध में मंतव्य मांगा गया हैl जिसके उपरांत इसको अंतिम रूप देते हुए 5 अगस्त 2025 से नए सत्र की कक्षाएं संचालित किए जाने का निर्णय लिया जाएगाl

आज की बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा एक प्लेसमेंट पोर्टल को भी लॉन्च किया गया जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों द्वारा प्लेसमेंट पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा और फिर उसके उपरांत संबंधित कंपनी द्वारा पंजीकृत छात्रों से सीधे संपर्क कर उनके प्लेसमेंट संबंधी प्रक्रिया को अपनाया जाएगाl

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनय कुमार पटेल परिसर एवं संबद्ध संस्थाओं के निदेशकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभाग कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed