10 अक्टूबर को आयोजित होगा यूटीयू का 7वां दीक्षांत समारोह, छात्रों में खुशी की लहर
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने दी दीक्षान्त समारोह आयोजन की अनुमति
विद्यापरिषद व कार्यपरिषद के अनुमोदन से समारोह की तैयारियां पूर्ण।
इसरो अध्यक्ष एस0 सोमनाथ व पदमश्री एच0सी0 वर्मा प्रो0 आई0आई0टी0 कानपुर बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल।
कुलाधिपति द्वारा 164 छात्रों को दी जायेगी समारोह में उपाधि
देहरादून। वीरमाधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू0टी0यू0) का 7वां दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर, 2023 को विश्वविद्यालय मुख्यालय सुद्धोवाला में आयोजित होगा, जिसका विश्वविद्यालय ने अपनी विद्या परिषद एवं कार्यपरिषद की बैठकों में अनुमोदन लेकर अब तैयारी पूरी कर ली है। दीक्षांत समारोह को आयोजित किये जाने का अनुमोदन कुलाधिपतिम द्वारा दिया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सत्येन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी समारोह के सफल आयोजन हेतु दिन-रात कार्य कर रहे हैं।स्वय कुलपति प्रो0 ओंकार सिंह भी प्रति दिन दीक्षांत समारोह के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
अवगत करा दें कि कुलपति प्रो0 ओंकार सिंह ने जब उत्तराखण्ड प्रौद्योगि की विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया तो उनके द्वारा तय की गयी प्राथमिकताओं में से दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रत्येक शैक्षणिक सत्र की समाप्ति पर कराना भी सम्मिलित था जो अब साकार हो रहा है।दीक्षांत समारोह आयोजित होने की खबर से उपाधि एवं पदक से अंलकृत होने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है, वे इस शुभदिन की बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे।
कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि पिछले 2वर्षों (वर्ष 2021-22 से 2022-23 तक) के 6,190 स्नातक एवं 1,948 परास्नातक छात्र-छात्राओं, 105गोल्ड व सिलवर मैडलिस्ट एवं वर्ष 2022 से अगस्त 2023 तक के 59 पीएच0डी0 धारकों को कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह में उपाधि दी जायेगी। इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से 164 चयनित छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति द्वारा उपाधियां प्रदान की जायेंगी और गोल्ड व सिलवर मैडलों से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
दीक्षांत समारोह में उपाधि एवं गोल्ड व सिलवर मैडल प्राप्त करने वाले चयनित छात्र-छात्राओं के अलावा विशिष्ट अतिथि सुबोध उनियाल, तकनीकी शिक्षा मंत्री, विशिष्ट अतिथि एस0 सोमनाथ, अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) व पदमश्री प्रो0 एच0सी0 वर्मा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर आई0आई0 टी0 कानपुर, सचिव तकनीकी शिक्षा,उत्तराखण्ड शासन, राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, विश्वविद्यालय की विद्यापरिषद, कार्यपरिषद के सदस्य एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तकनीकी व व्यावसायिक संस्थानों के अध्यक्ष/निदेशकों को आमंत्रित किया गया है।