September 22, 2024

टीकाकरणः उत्तराखण्ड में पीवीसी टीकाकरण अभियान शुरू, बच्चों में निमोनिया और दिमाग के इंफेक्शन के बचाव में है कारगर ये टीका

देहरादून। उत्तराखण्ड में पीवीसी टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) की शुरूआत रविवार से शुरू हो गया है। ये टीका न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव में कारगर है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में पीवीसी टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा पीवीसी टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।

इसके तीन टीके लगाये जायेंगे। पीवीसी का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, प्रणव कुंवर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com