November 24, 2024

वाजपेयी का राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत:त्रिवेंद्र सिंह रावत

Contributions by Atal Bihari Vajpayee

देहरादून,  भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वाजपेयी जी का राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। सीएम ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में अपना श्रेठ दिया। वाजपेयी ने ही सिखाया कि किस प्रकार से राजनीति के माध्यम से देश की सेवा की जा सकती है। इसके लिए अटल की अपने जीवन के अंतिम समय तक भी देश सेवा में जुटे रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर सीएम समेत भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई भाजपाई ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच में हैं। उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल के प्रति युवाओं का विशेष प्रेम था। कार्य करने की शैली एवं शालीनता के कारण भारतीय राजनीति में अटलजी का अलग स्थान रहा है। उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उत्तराखंड राज्य गठन की मंजूरी भी अटलजी ने ही दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के उत्तराखंड भ्रमण की स्मृतियों को साझा किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *