September 22, 2024

पत्रकार किशोर राम की रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने आवाज उठाई, वाम संगठनों ने गांधी पार्क में दिया सांकेतिक धरना

देहरादून। पिथौरागढ़ के पत्रकार किशोर राम के गिरफ्तारी के विरोध में अनेक संगठनों ने आवाज उठायी है और उन्हें रिहा करने की मांग की है। देहरादून में वामसंगठनों ने पत्रकार किशोर राम की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को गांधी पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। वहीं सामाजिक संगठन आदर्श सभा ने किशोर राम की रिहाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। और पत्रकार किशोर राम की तत्काल रिहाई की मांग की है। भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि पत्रकार किशोर राम की तत्काल रिहाई की जानी चाहिए और किशोर राम के खिलाफ जो अनर्गल मुकदमें दर्ज हैं उन्हें वापस लिया जाना चाहिए।

आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा कि पत्रकार किशोर राम को दबंग और राजनीतिक रसूख रखने वाले ने झूठे मुकदमें में जेल भेजा है। राजनीतिक दबाव और जातिगत द्वेष के चलते उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार किशोर राम को तत्काल रिहा किया जाए एवं उनके खिलाफ झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए।

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ पुलिस ने वेब पोर्टल ‘जनज्वार’ से जुड़े दलित पत्रकार किशोर राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके उपर दो जाति विशेष के समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है।

पुलिस एफआईआर में बताया गया है कि यू-ट्यूब और फेसबुक पर प्रसारित किए गए दो वीडियोज की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा 22 फरवरी को जांच की गई और पाया गया कि ‘जनज्वार न्यूज पोर्टल को चलाने वाले’ पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी किशोर राम द्वारा जनज्वार न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों से बाईट लेकर बार-बार उनसे जाति पूछी जा रही है। सवर्णों और अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या करने की बात कही जा रही है जिससे दो जाति विशेष के मध्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com