September 22, 2024

कुलपति प्रो० ओ०पी०एस० नेगी ने किया एसएमआर डिग्री कालेज का औचक निरीक्षण

सहिया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन ही जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के साहिया में संचालित सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हो रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी पहुंचे।

औचक निरीक्षण में कुलपति प्रोफेसर नेगी ने परीक्षा केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया और कहा कि यह परीक्षा केन्द्र दूरस्थ क्षेत्र के छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए बनाया गया है।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव समाल्टा का कुलपति प्रो० ओम प्रकाश सिंह नेगी ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रो० ओम प्रकाश सिंह नेगी ने ग्रामवासियों से उच्च शिक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की। साथ ही श्री नेगी ने सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा संचालित जनजातीय संग्रहालय जौनसार बावर वस्तु गृह केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

श्री नेगी ने समाल्टा गाँव व जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में संचालित सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये रोजगारपरक नॉन क्रेडिट सर्टिफिकेट सिलाई कोर्स संचालित करने की बात कही।

श्री नेगी ने कहा कि सिलाई सर्टिफिकेट कोर्स तीन माह का नॉन क्रेडिट कोर्स होगा जिसके लिए सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया को प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाता है।

श्री नेगी ने कहा कि तीन माह में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा।

कुलपति प्रो० ओ०पी०एस० नेगी समाल्टा स्थित श्री चालदा महासू मंदिर में देवदर्शन के लिए पहुंचे जहां समाल्टा खतवासियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कुलपति को महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए महाविद्यालय विवरणिका सत्र- 2022-23 व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर डॉ० सुभाष रमोला प्रभारी निदेशक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून, डॉ० भावना डोभाल सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र, नरेंद्र जगूड़ी समन्वयक मॉडल अध्ययन केंद्र उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ०रेनू गुप्ता, सहायक प्राध्यापक दीपक बहुगुणा, मनोजा चौहान, प्रियंका चौहान, श्रीमती इंदिरा, दीक्षिता, पूनम भंडारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गंभीर सिंह चौहान, रितेश चौहान, प्रियंका चौहान, रीतिका चौहान, किरण चौहान, मोनू एवं अर्जून सिंह तोमर सदर स्याणा खत समाल्टा, सरदार सिंह तोमर, आनंद सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com