September 22, 2024

राजधानी दून में जुआ खेलते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, साइबर सेल के पास पहुंचा मामला

देहरादून। भाजपा नेता एवं पार्षद पति का मंगलवार को अपने कार्यालय में जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया। वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष ने मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे पहले भी भाजपा नेता करीब दो साल पहले आईएसबीटी के पास जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए थे, तब भी उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया था। वहीं कांग्रेस भी इस मामले में हमलावर हो गयी है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी देश को लाॅकडाउन का पाठ पढा रही है, लेकिन उसके नेता जुआ खेलने में व्यस्त है।

जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद पति राकेश कुमार का अपने कार्यालय में जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है। वीडियो में वह सहस्रधारा रोड स्थित कार्यालय में कुछ लोगों के साथ ताश खेलते दिखाई दे रहे हैं। मामला संज्ञान में आते ही भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने राकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राकेश कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं। पार्टी के स्तर पर उन्हें पहले भी चेताया जा चुका है। इस बार पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। पिछले वर्ष भी इस भाजपा नेता को आपसी विवाद में परिचित युवक ने गोली मार दी थी। तब भी मामला पैसे के लेनदेन का बताया गया था। वहीं, मामले को लेकर राकेश कुमार का कहना है कि वह अनुसूचित मोर्चा में पद के लिए दावेदार हैं, जिसके चलते उन्हें बदनाम किया जा रहा है। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com