‘विजय दिवस’ पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने दी 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: साल 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध की बरसी के मौके पर पूरा देश आज शहीद जवानों को याद कर रहा है। 1971 की लड़ाई में शहीद होने वाले सैनिकों को विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर अमर जवान ज्योति पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोहा मौजूद थे।
बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की वजह से हर साल इस दिन विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
युद्ध में भारत ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया था, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर शहीदों को याद किया उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘विजय दिवस पर, हम भारतीय सेना के बहादुर जवानों को सलाम करते हैं. हम 1971 के युद्ध के शहीदों के साहस और त्याग को सलाम करते हैं. हम सभी अपने सैनिकों की वीरता याद रखें, जो हर दिन भारत की स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं।’