परिवहन विभाग के खिलाफ विक्रम बस चालक यूनियन एकजुट, चक्का जमा करने की दी चेतावनी
देहरादून। विक्रम चालक यूनियम के साथ सिटी बस चालक और टैक्सी यूनियन ने परिवहन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का विरोध भारी वाहनों की फिटनेस देहरादून से लगभग 27 किलोमीटर दूर लालतप्पड़ में किये जाने का है। वहीं परिवहन विभाग ने 10 साल पुराने डीजल के विक्रमों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले फैसले का विरोध किया है। ऐसे में अपना विरोध जताने के लिए इन तीनों यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।
वहीं आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि 1 नवम्बर को हुई बैठक में संभागीय परिवहन प्राधिकरण डीजल चालित ऑटो और विक्रम वाहनों को 31 मार्च 2023 के बाद देहरादून केन्द्र, हरिद्वार केन्द्र, रुड़की केन्द्र, डोईवाला केन्द्र, डोईवाला ग्रामीण केन्द्र और बड़ोवाला केन्द्र के लिए जारी परमिटों के लिए 10 साल से अधिक पुराने केवल डीजल चालित ऑटो और विक्रम का परमिट जमा करना होगा और 31 दिसम्बर 2023 के बाद सभी डीजल चालित ऑटो और विक्रम वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इन वाहनों के अलावा अन्य किसी भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों को पहले चरण में प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा।
इस मामले में सिटी बस के अध्यक्ष विजय बर्धन डंडरियाल ने कहा कि आज दो बिंदुओं पर प्रेस वार्ता की गई और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के आदेश है कि भारी वाहनों की फिटनेस 1 अप्रैल 2023 से व छोटे वाहनों की फिटनेस 1 जून 2024 से डोईवाला में की जाएगी। लेकिन परिवहन विभाग की मिलीभगत से फिटनेस अभी से ही डोईवाला में कराई जा रही हैं जोकि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि अभी पुरानी व्यवस्थ ही लागू की जाए। साथ ही बताया कि 25 नवम्बर आरटीए की बैठक के दौरान प्रदर्शन किया जाएगा।