September 22, 2024

सहसपुर विधानसभाः धर्मावाला में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, बैरंग लौटी प्रशासन की टीम

सहसपुर। ग्राम पंचायत धर्मावाला में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। बुधवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी की अगुवाई में ग्रामीण धर्मावाला में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर पहुंचे तथा सरकारी अफसरों के सामने कूड़ा निस्तारण केन्द्र स्थापित करने का विरोध किया। जिसके चलते तहसीदार समेत मौके पर भूमि के कब्जे के लिए पहुंची नगर पंचायत की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण का कहना है कि यहां आबादी वाला क्षेत्र है कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाये जाने से भविष्य में क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां फैलने का खतरा है।

मौके पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने कहा कि नगर पालिका हरबर्टपुर ने वन विभाग की भूमि पर कूड़ा निस्तारण के लिए चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि ये आबादी वाला क्षेत्र है आस-पास में अस्पताल, स्कूल, एएनएम सेंटर, आरटीओ चैक पोस्ट और पुलिस चौकी है। यदि यहां पर पर कूड़ा डम्पिंग केन्द्र बनाया जाता है तो आस-पास की आबादी में बीमारियां फैलने का खतरा हो सकता है। उन्हांने कहा कि स्थानीय जनता की स्वास्थ्य की कीमत पर यहां पर कूड़ा निस्तारण केन्द्र किसी भी सूरत में नहीं बनाने दिया जाएगा। इसको लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।

इस दौरान धर्मवाला प्रधान रघुवीर तोमर , पूर्व प्रधान मस्ताना अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश कुमार , क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सैनी, पूर्व प्रधान नरेंद्र सैनी, ग्राम प्रधान अदुवाला रजनी देवी, प्रधान पति वृजेश कुमार , पूर्व प्रधान तिमली नफीस, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गुल्फ़म अहमद, नीरज पाल, सतीश कुमार, सचिन चौधरी ताहिर अली, सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी डाक्टर अनुज सिंगल समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com